मुल भारतीय वंश की Kamala Harris अमेरिका मे होने जा रही उपराष्ट्रपती पद का चुनाव लढणे जा रही है. उपराष्ट्रपती पद के लिये तिकीट हासिल कर Kamala Harris ने इतिहास रच दिया है. उपराष्ट्रपती पद का तिकीट पाने वाली Kamala Harris पहिली एशियाई अमेरिकी है.
अमेरिके चुनाव मे डेमोक्रॅटिक पक्ष के उमेदवार बाईडॅन ने हाल ही मे कॅलिफोर्निया की सिनेटर Harris को उपराष्ट्रपती पदके लिये उमेदवार चुना है. आपको बता दे Harris 51 वर्ष की है.
भारतीय मुल की है Kamala Harris
Kamala Harris भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक है. उनकी माता शामा गोपालन का जन्म चेन्नई मे हुआ था और वह कॅन्सर रोग के बारे मे research कर रही थी. 2009 मे उनका निधन हो गया. Donald Harris उनके पिता है जो जमैका मे रहते है. Stanford University मे Donald पढाते है. जब कमला और और उनकी छोटी बहन माया हरीस बहुत छोटी थी तब उनके माता पिता अलग हो गये थे. वह डेमोक्रेट गेराल्डाइन फेरारो और रिपब्लिकन सारा पॉलिन के बाद एक प्रमुख पार्टी की पहली अफ्रीकी अमेरिकी और उस पद के लिए उम्मीदवारी करने वालीं तीसरी महिला भी हैं.
जानते है Kamala Harris के बारे मे
मुल भारतीय Harris का बचपन और पढाई औकलँड मे हुई. उन्होने हावर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली है. Harris ने कानून की पढाई कॅलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से की है. फ्रान्सिस्को मे मोरनी के रूप मे Harris ने कार्य किया है. 2003 मे वह फ्रान्सिस्को कि जिल्हा वकील बनी थी.
राज्य सिनेटर थी Kamala Harris
2017 मे कॅलिफोर्निया से संयुक्त राज्य से लेटर बनी थी Harris. यह करने वाली वह दुसरी अश्वेत महिला थी. उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, इंटेलिजेंस पर सेलेक्ट कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी और बजट कमेटी में भी काम किया. हालांकि, पिछले साल तक कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में थीं, मगर समर्थन नहीं मिल पाने की वजह से इस रेस से बाहर हो गई थीं.
क्या कहते है बाइडेन
जिन्होंने उपराष्ट्रपती पद की उमेदवारी Harris को दी वह जो बाइडेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को मैंने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. बाइडेन ने कमला को एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक बताया.
अधिक जानने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है. https://aajtak.intoday.in/story/kamala-harris-american-democratic-vp-candidate-bangalore-shashi-tharoor-1-1218897.html
1 Comment
महत्वपूर्ण ज्ञान