दोस्तो ईश्वर ने हमे बहुत ही सुंदर प्रकृती का वरदान दिया है. प्रकृति के इस दुनिया में बहुत सारी बाते हमे देखने को मिलती है. ईश्वर ने देि इस प्रकृती का रक्षण करणे की जिम्मेदारी हमारी है. world nature conservation day यानी विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है. आज हम संकल्प करे हमारे प्रकृति के संरक्षण के लिये.
world-nature-conservation-day
ईश्वर ने जो हमे प्रकृति की है उस्मे अनेक जीवजंतू तथा पेड पौधे है. हमारे जीवन को सुचारू करने के लिए हे सारे घटक उपयुक्त है. world-nature-conservation-day के सारे घटक का संरक्षण करना है. प्रकृती के विलुप्त होते जा रहे जीवजंतू पेडपोधो का जतन हमे करना है. 28 जुलै को मनाये जाने वाले विश्व प्रकृती दिवस का यही उद्देश है.
पर्यावरण क्या है
हमारे साथ साथ प्रकृतीने मौजूद सभी घटक सबको मिला कर पर्यावरण बनता है. इस मे वनस्पती प्राणी मानव और सभी जीवजंतू शामिल रहते है.world-nature-conservation-day वायु, जल, भूमी, पेड- पौधे इन सबकी जीवन शैली से हमारा पर्यावरण पूरक है, और हमारा जीवन समृद्ध है. एक दुसरे के साथ चलना हि पर्यावरण है.
पर्यावरण का संरक्षण
हमारे साथ साथ सभी जीवजंतू का जीवन बना रहे और बडता रहे. यही संतुलित पर्यावरण का उद्देश है. लेकिन आज हम चारो और देखते है तो मानव की अभिलाषा बडती जा रही है.world-nature-conservation-day इससे पर्याव ंरण खत्रे मे आगया है. 2002 मे जोहान्सबर्ग पृथ्वी संमेलन हुवा था, जिसमे पर्यावरणके संरक्षण का मुद्दा उभरकर सामने आया था. यदि हमारा पर्यावरण संतुलित नही रहा तो, मानव जाती के लिए यह ठीक नही रहेगा.

पर्यावरण को कैसे बचाये
पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है. छोटे छोटे प्रयास से हम पर्यावरण रक्षण कर सकते है. इसके लिये हमे सही जागरूकता लाना बहुत जरुरी है. पर्यावरण के रक्षण हे तो हम यह प्रयास कर सकते है.
हमारे जंगल को बचाये रखना है.
अपने पूरे जीवन मे हमे पेड लगाना है.
पानी बचाने के तरीके इस्तेमाल करना है.
जमीन मे पानी के स्तर को बढाना है.
प्लास्टिक का इस्तेमाल हमे कम करना है.
जहाँ जरुरत ना हो वहा बिजली का उपयोग ना करे.
नजदीक जाने के लिए गाडी का इस्तेमाल ना करे.
जितना हो सके इतना प्रकृति के पास जाने की कोशिश करे.
दोस्तो हमारे पर्यावरण का रक्षण हमे ही करना है. क्युकी पर्यावरण रहा तो हम सब भी रहेंगे.
2 Comments
Pingback: World ozone day - World Truth Blog
Pingback: Butterfly life - World Truth Blog